भारत में फिल्मी सितारों और क्रिकेट धुरंधरों की फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं है. लोग जितना एक एक्टर को पसंद करते हैं उससे कहीं गुना ज्यादा क्रिकेट प्लेयर पर अपनी जान सकते हैं. वही बात अगर महेंद्र सिंह धोनी की करें तो कुछ समय पहले ही महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट जगत से सन्यास ले लिया है और अब वह खेती और डेरी फार्म जैसे बिजनेस से कमाई कर रहे हैं. धोनी की रिटायरमेंट की खबर जब सामने आई थी तो उनके फैंस का दिल पूरी तरह से टूट गया था. धोनी हमेशा से ही अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चित रहे हैं. फिर चाहे वे उनकी पहली प्रेमिका हो या फिर उनकी पत्नी साक्षी.

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी की एक बेटी भी है जो कि दोनों को ही सबसे अधिक प्रिय है. साक्षी हमेशा से ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रही है और आए दिन कोई ना कोई पोस्ट फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. साक्षी के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नजर डालें तो वहां पर हमें मोटिवेशनल पोस्ट और फोटोज अधिक मिलेगी.
वही हाल ही में साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटो शेयर की है जो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. असल में यह तस्वीरें उनके समंदर किनारे बनने जा रहे नए घर की है. यह घर मुंबई में है जोकि सी फेसिंग को कवर करता है.
जानकारी के लिए बताते चले कि घर की डिजाइनिंग का काम आर्किटेक्चर डिजाइनर शांतनु गर्ग ने संभाला है. साक्षी ने जिन फोटोज को शेयर किया है उससे यह साफ जाहिर है कि अभी घर का कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहा है. खबरों की मानें तो इस घर के कंप्लीट होने के बाद होनी अपनी पत्नी और बेटी के साथ यहीं पर रहेंगे.
साक्षी ने फोटो को शेयर करने के साथ एक कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा “न्यू होम…” बता दे कि धोनी का यह घर रांची के रिंग रोड पर सिमलिया फार्म हाउस में बना है जो कि किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है.
वैसे महेंद्र सिंह धोनी साल 2009 से हरमू रोड वाली कोठी पर रहते हैं. हालांकि इससे पहले उनका बचपन रांची के छोटे से घर में बिता है.
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी का मौजूदा बंगला काफी बड़ा और आलीशान है. इसमें उन्होंने नेट प्रैक्टिस एरिया, अल्ट्रा मॉडर्न जिम और बेहद खूबसूरत बगीचा भी बनाया हुआ है. वही घर में बड़ा सा गैरेज भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करता है.