इस दुनिया में हर कोई कामयाब होने के सपने देखता है. लेकिन कामयाब होना कोई बच्चों के बस की बात नहीं है इसके लिए कई प्रकार के पापड़ बेलने पड़ते हैं तब जाकर सफलता हासिल होती है. खास तौर पर बात अगर आईएएस और आईपीएस एग्जाम्स की करें भारत देश में यह सबसे कठिन परीक्षाएं मानी जाती हैं. इन परीक्षाओं में ऐसे ऐसे गजब के सवाल पूछे जाते हैं के बड़े बड़े बुद्धिमान व्यक्ति भी चक्कर खा जाते हैं. हर साल ना जाने कितने ही लोग यूपीएससी का एग्जाम फिल करते हैं. इसके लिए वह दिन रात मेहनत भी करते हैं. लेकिन 100 में से केवल कुछ ही फ़ीसदी बच्चे हैं जिनको इस एग्जाम में सफलता हासिल हो पाती है. यूपीएससी का एग्जाम क्लियर करने के लिए हर कैंडिडेट को तीन चरणों से गुजरना पड़ता है. तीसरे पड़ाव में इंटरव्यू होता है जो कि सबसे कठिन राउंड माना जाता है. इस इंटरव्यू के दौरान इंटरव्यू और आपसे ऐसे ऐसे सवाल पूछ सकता है जिसके बारे में आपने कभी सपने में भी कल्पना नहीं की होगी. आइए हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताते हैं जो आईएएस इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवाल: सबसे पहले सती प्रथा का विरोध किसने किया था?
जवाब: राममोहन राय ने सबसे पहले सती प्रथा का विरोध किया था.
सवाल:- पृथ्वी का अंदरूनी कोर भाग किस धातु से बना है?
जवाब: पृथ्वी का अंदरूनी कोर भाग लोहे और निकिल धातु से बना हुआ है.
सवाल: ‘अमृत बाजार पत्रिका’ का प्रकाशन सबसे पहले किस साल में हुआ था?
जवाब: 1868 में इसका प्रकाशन पहली बार किया गया था.
सवाल: एक लड़की को देखकर एक व्यक्ति ने कहा कि इसकी मां के पिता मेरे ससुर लगते हैं, ऐसे में वह लड़की कौन है?
जवाब: लड़की उसकी बेटी है.
सवाल: कौन सी नदी है जो अपना रंग बदलती रहती है?
जवाब: कोलंबिया की कैनो क्रिस्टल्स नदी रेंबो के सख्त के कारण अपना रंग बदलती रहती है.
सवाल: यह कैसे जीवाशम पक्षी का नाम बताओ जो दिखने में पक्षी लगता है परंतु उसमें सरीसृप के जैसी विशेषताएं होती हैं?
जवाब: आर्कियोप्टेरिक्स
सवाल: भारतीय गणराज्य में गोवा को किस वर्ष शामिल किया गया था?
जवाब: 1961 में गोवा को भारतीय गणराज्य में शामिल किया गया था.
सवाल: कौन सी मिट्टी को रेगुर मिट्टी कहा जाता है?
जवाब: काली मिट्टी
सवाल: केले के फल में बीज नहीं होता तो उसका पेड़ कैसे उग जाता है?
जवाब: केले के पौधे के नीचे ही उसके बीज पाए जाते हैं. इसके नीचे लगभग 3 से 5 बीज मौजूद होते हैं.