क्रिकेटर्स के पास पैसे की कोई कमी नहीं होती। और इनके शौक भी लाजवाब होते है। किसी को महंगी गाड़ियों का शौक है तो किसी को महंगे घर का। और कुछ क्रिकेटर्स तो करोड़ों की कार और घर के मालिक बन के बैठे है। और आज हम उन्ही क्रिकेटर्स की बात करने वाले है।
हार्दिक पांड्या ( 1.82-4.21 करोड़ रुपए- लैंड रोवर)

भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अपने स्टाइल की वजह से काफी फेमस है और वो अपने स्टाइल को दिखाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। हार्दिक को चस्मे, घड़ियां, और कार्स का खूब शौक है। और हार्दिक के पास कई कार्स भी हैं।
लेकिन उनकी सबसे बेस्ट कार उनकी लैंड रोवर है। इस गाड़ी का रेंज बेस मॉडल 1.82 करोड़ रुपए से शुरु होता है और टॉप मॉडल 4.21 करोड़ रुपए तक मिलती है। ये गाड़ी अपनी स्पीड के लिए नहीं बल्कि अपनी लक्जरी इंटीरियर के लिए जानी जाती है।
सचिन तेंदुलकर (2.62 करोड)
क्रिकेटरों में एक मास्टर ब्लास्टर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भारत में बीएमडब्ल्यू के ब्रांड एंबेसडर हैं। यह भी कारों के बहुत ही बड़े शौकीन है। इनके पास बहुत सारी BMW कारे हैं लेकिन उन सब मे सचिन तेंदुलकर की पहली पसंद है” बीएमडब्ल्यू I8″, इस कार की कीमत 2.62 करोड रुपए हैं। इसके साथ ही और कार 357 हॉर्स पावर और 570 एमएम टार्क पावर के साथ आती हैं। इसके अलावा भी सचिन तेंदुलकर के पास बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज के अलावा फरारी कारे भी है।
विराट कोहली ( 3.18 करोड़ रुपए- ऑडी आर8 वी10 प्लस)
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, जिनके स्टाइल का हर कोई दीवाना है। उन्हे भी कार्स का काफी शौक है। और उनके पास दुनिया की सबसे बेहतरीन कारों में शुमार ऑडी आर8 वी10 प्लस है।
कोहली अपने शौक व शानदार लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं। लंबोर्गिनी की तरह ही कोहली की ऑडी 3.2 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से सड़क पर दौड़ सकती है। यही नहीं कोहली ऑडी के ब्रांड एम्बेस्डर भी हैं।
वीरेंद्र सहवाग (3.74-3.97 करोड़ रुपए- बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर)
पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद सहवाग अपनी तेज तर्रार बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। सहवाग को भी महंगी गाड़ियों का काफी शौक है। उनके कार कलेक्शन में कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर है। उनकी ये कार 5.2 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है। सहवाग के पास सिल्वर कलर की गाड़ी है।
युवराज सिंह (लंबोर्गिनी मर्सीलागो 3.6 करोड़ रुपए)
सिक्सर किंग युवराज सिंह को लोग उनके शानदार शॉट के लिए हमेशा याद रखते हैं। उनके पास खूबसूरत छक्कों की तरह ही खूबसूरत कार का कलेक्शन भी है। युवराज के गैराज की सबसे शानदार कार लंबोर्गिनी मर्सीलागो है। जो 3.2 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से रोड पर दौड़ लगा सकती है। इस लिस्ट में उनकी गाड़ी की स्पीड सबसे तेज है।